
नई दिल्ली : अभी इंग्लैंड की टीम आयरलैंड से हार के सदमे से उबर भी नहीं पाई होगी कि उन्हें एक और झटका लग गया है। विपक्षी टीमों के छक्के छुडा देने वाले इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज़ और स्टार खिलाड़ी केविन पीटरसन वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
उन्हें हर्निया की इमरजेंसी सर्जरी कराने के लिए स्वदेश लौटना पड़ रहा है। ऐसा उम्मीद जताई जा रही थी कि 30 साल के पीटरसन वर्ल्ड कप के बाद हर्निया की सर्जरी कराएंगे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ कल खेले गए मैच में बैटिंग और बॉलिंग करने के बाद पीटरसन की हालत अचानक बिगड़ गई।
इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अनुसार अगले 24 घंटों में पीटरसन इंग्लैंड लौट जाएंगे। उन्होंने आईसीसी से पीटरसन की जगह इओन मॉर्गन को टीम में शामिल करने की इजाजत मांगी है। मॉर्गन टूटी अंगुली की वजह से इंग्लैंड में ही रह गए थे। इंग्लैंड की 15 मेम्बर्स टीम में उनका नाम शामिल था। ऑस्ट्रेलिया से वन डे सीरीज 1-6 से हारने के बाद पीटरसन की इंजरी का पता चला था। इस सर्जरी से रिकवरी के लिए उन्हें 6 सप्ताह आराम की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment