
लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने अवैध हथियारों समेत 3 तस्करों को गिरफ़्तार कर एक बडी सफ़लता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा, इस गिरफ़्तारी के बाद एक बडे गिरोह का पर्दाफ़ाश होने की उम्मीद जताई जा रही है। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन तस्करों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया।
पुलिस के मुताबिक लखनऊ के बाहरी इलाके मोहनलालगंज में पुलिस ने रविवार रात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से आठ पिस्तौल और 20 मैगजीन बरामद किया गया। तस्करों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच है।
लखनऊ के पुलिस अधीक्षक [ग्रामीण] अशोक प्रसाद ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि सूचना के आधार पर कार सवार तस्करों की घेराबंदी की गई तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बाद में तीन को पकड़ लिया गया जबकि एक मौके से फरार हो गया।
प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर पिछले तीन वर्षो से इस धंधे में लिप्त थे और बिहार के मुंगेर से अवैध हथियारों को लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों तथा दिल्ली, हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इलाकों में मौजूद अपने ग्राहकों को बेचते थे।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तस्करों से उनके गिरोह के बारे में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए तस्कर उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं।
No comments:
Post a Comment