
मुंबई: किंग खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की बनाई टीवी श्रृंखला "ईशान" ने कल नया संगीत एलबम जारी किया।
वाल्ट डिजनी टीवी इंटरनेशनल इंडिया के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक नताशा मल्होत्रा का कहना है कि "ईशान" भारतीय टीवी पर किशोरों के लिए स्थानीय तौर पर बनाया गया पहला संगीत नाटक है और पहली बार किसी टीवी शो के लिए संगीत एलबम जारी किया गया है जिसमें मूल ट्रैक हैं। इतना ही नहीं यह पहल मनोरंजन जगत में नए मानक तय करेगी।
इस एलबम में "ईशान" पर नौ गाने हैं और एक ट्रैक डिस्को किंग बप्पी लहिरी का भी है। इस एलबम में निखिल डिसूजा, रेमो घोष, देवप्रिय बनर्जी, राजीव संदारेनसन, कइजाद गेरदा और पवनी पांडे के ट्रैक हैं।
No comments:
Post a Comment