Thursday, March 31, 2011

मां बनी 12 वर्षीय स्कूली छात्रा


लंदन: नीदरलैंड्स में एक 12 वर्षीय स्कूली छात्रा ने स्कूल ट्रिप के दौरान बच्ची को जन्म दिया। छात्रा और उसके परिजनों को इस बात का कोई अहसास ही नहीं था कि वह गर्भवती है।

स्थानीय अखबार 'टेलीग्राफ' में स्वास्थ्य कर्मियों के हवाले से कहा गया है कि उत्तरी नीदरलैंड्स के ग्रोनिनगेन में रहने वाली इस लड़की के गर्भवती होने के कोई बाहरी संकेत नहीं मिल रहे थे। जब पिछले सप्ताह यह छात्रा अपने सहपाठियों के साथ एक स्कूल ट्रिप पर थी तब अचानक उसके पेट में तेज दर्द उठा। उसके बाद शिक्षकों ने तत्काल आपातकालीन सेवा को इसकी सूचना दी। एंबुलेंसकर्मी जब वहां पहुंचे तो उन्होंने पाया कि छात्रा बच्चे को जन्म देने वाली है जिसके बाद छात्रा को पास की एक इमारत में ले जाया गया, जहां उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York