
नई दिल्ली: आज सुप्रीम कोर्ट ने कर चोर के आरोपी हसन अली के मामले की सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।
धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार अली मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद है। सत्र अदालत ने हसन को 25 मार्च से आठ अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
गौरतलब है कि हसन अली दो अप्रैल तक प्रवर्तन निदेशालय के हिरासत में हैं। इससे पूर्व मुंबई की एक सत्र अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय को हसन अली से एक अप्रैल तक अपने दफ्तर में पूछताछ करने के लिए उसे अपने साथ ले जाने की अनुमति दे दी थी। स्विस बैंक के खातों में अरबों डॉलर जमा कर कराने के आरोप में अली को इस महीने के पहले सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था।
No comments:
Post a Comment