Thursday, March 31, 2011

गूगल संबद्ध कंपनियों पर धोखाधड़ी का आरोप



बीजिंग: अमेरिकी सर्च इंजिन गूगल और उसकी तीन संबद्ध कंपनियों पर चीन सरकार ने कर चोरी का आरोप लगाया है। अमेरिकी कंपनी ने हाल ही में चीन सरकार पर अपनी सेवा ब्लाक करने का आरोप लगाया था।

सरकारी मीडिया इकोनामिक डेली में आज चीनी कर अधिकारियों के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल से संबद्ध तीन कंपनियां गलत बिल और बही खाते में हेरफेर करती पाई गई हैं। साथ ही 4 करोड़ युआन [60.6 करोड़ अमेरिकी डालर] के बराबर कर अनियमितता का मामला भी सामने आया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पहले से ही कर चोरी के मामले में जांच के दायरे में है और कर अधिकारियों ने कंपनियों से गलत काम बंद करने और कर के रूप में पैसा भुगतान करने को कहा है। गौरतलब है कि 10 दिन पहले ही गूगल ने चीन सरकार पर अपनी सेवाओं को 'ब्लाक' करने का आरोप लगाया था।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York