Friday, March 4, 2011

वर्ल्ड कप: महज़ 58 रन पर ढ़ेर हुए बंगाली टाइगर्स


मीरपुर : ग्रुप बी के मैच में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने बांग्लादेशों के चीतों को उनके घर में ही ढ़ेर कर दिया। बांग्लादेश की पूरी टीं महज़ 18.5 ओवरों में 58 रन पर आल आउट हो गई। वेस्टइंडीज़ की क़हर बरपाती गेंदों के आगे पूरी बांग्लादेशी टीम ने घुटने टेक दिये। वेस्टइंडीज़ के तीन गेंदबाज़ों ने ही पूरी बांग्लादेश की पूरी टीम का काम तमाम कर दिया।

बांग्लादेश की ओर से जुनैद सिद्दीक़ी ने 4 चौकों की मदद से सर्वाधिक 25 रन बनाए, इनके अलावा पूर्व कप्तान अशरफ़ुल ने 2 चौके लगाकर 11 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई क आंकडा भी नही छू सका। वेस्टइंडीज़ की ओर से के रोच ने अपने 6 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिये। जबकि बेन ने 18 रन देकर 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। इनके अलावा सैमी ने 21 रन देकर 3 सफ़लता प्राप्त की।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York