Friday, March 4, 2011

वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाबवे को 10 विकेट से रौंदा


अहमदाबाद : ज़िम्बाबवे द्वारा दिये गये 163 रनों का पीछा कर रही न्यूज़ीलैंड की टीम ने ये लक्ष्य बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाए। टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला ज़िम्बाबवे के लिये नुक़सानदायक साबित हुआ। ज़िम्बाबवे की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और 46.2 ओवरों में 162 रन पर सिमट गई थी।

न्यूज़ीलैंड की ओर से एमजे गुप्टिल ने 108 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। जबकि बी मक्कुलम ने 95 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रन बनाए।

पहले बल्लेबाज़ी करते समय, जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रेंडन टेलर ने सर्वाधिक 44 रन बनाए थे। इनके अलावा, उत्सेया के 36 रनों की बदौलत जिम्बाब्वे की टीम 150 के पार तक पहुंचा पाई थी। जिम्बाब्वे को केवल 2 रन पर पहला झटका लगा जब बेनेट ने कोवेन्ट्री को रन आउट कर दिया। फिर तभी से जिम्बाब्वे के विकेट पतन का सिलसिला लगातार जारी रहा। जिम्बाब्वे का मध्यक्रम भी पूरी तरह विफल रहा। जिम्बाब्वे ने 89 रन पर अपने 7 विकेट खो दिये थे। फिर 8वें विकेट के लिये 33 रन और 9वें विकेट के लिये 35 रनों की साझेदारी हुई जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे की टीम 150 का आंकडा पार कर सकी।

न्यूज़ीलैंड की ओर से साउथी ने 29 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि मिल्स और विटोरी को 2-2 सफ़लता मिली। स्टायरिस ने भी अपने 4 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट लिया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York