Saturday, March 5, 2011

लीबिया में संघर्ष, 49 मरे


काहिरा: लीबिया के पूर्वी इलाके में हुए बम धमाकों एवं विद्रोहियों के साथ मुअम्मर गद्दाफी समर्थक सुरक्षाबलों के संघर्ष में कम से कम 49 लोग मारे गए।

अज जावियाह में विद्रोहियों के साथ सुरक्षाबलों का यह भीषण संघर्ष राजधानी त्रिपोली से 50 किलोमीटर दूर चल रहा है। अज जाविया विद्रोहियों के कब्जे में है और कज्जाफी के वफादार सुरक्षाबलों की उनसे झड़प होने के चलते अज जाविया तथा पूर्वी बंदरगाह रास लौंफ समेत कई शहरों से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर है। अल जजीरा ने प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुरक्षाबलों द्वारा अज जाविया को अपने नियंत्रण में लेने के प्रयास किए जाने के दौरान भीषण संघर्ष में कम से कम 30 नागरिक मारे गए।

उधर एक अन्य घटनाक्रम में विद्रोहियों के कब्जे वाले बेंगाजी में एक सैन्य आयुध डिपो में दो विस्फोटों में कम से 19 लोगों की मौत हो गई तथा दर्जनों अन्य घायल हो गए। फिलहाल इन विस्फोटों के कारणों का पता नहीं चला है लेकिन अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ये विस्फोट क्षेत्र में गद्दाफी समर्थक सुरक्षाबलों के हवाई हमले से नहीं हुए। गद्दाफी के युद्धक विमानों ने पहले विद्रोहियों का कब्जे वाले सैन्य अड्डों पर बम बरसाए थे, लेकिन उनका निशाना चूक गया था।

गौरतलब है कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी के 41 साल के शासन के खिलाफ जन विद्रोह के बाद देश का पूर्वी हिस्सा खासकर बेंगाजी के आसपास का इलाका कज्जाफी के नियंत्रण से निकल गया। गद्दाफी के खिलाफ यह विद्रोह फरवरी में शुरू हुआ था

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York