Saturday, March 5, 2011

मुंबई इंडियंस करेंगे हीरो होंडा की सवारी


अगले महीने से शुरु हो रहे आईपीएल सीजन फॉर के लिए खिलाड़ियों के साथ कंपनियों ने भी कमर कस ली है। एक खबर के मुताबिक मुकेश अंबानी की मुंबई इंडियनस ने स्पॉंसरशिप के लिए हीरो होंडा से करार किया है लेकिन फिलहाल हीरो होंडा ने इस पर कोई स्पस्ट टिप्पणी नहीं की है।

मुंबई इंडियनस ने इससे पहले कंज्यूमर इलैक्ट्रिक बनाने वाली कंपनी वीडियोकॉन के साथ स्पॉंसरशिप की थी। पिछले साल वीडियोकॉन ने मुंबई इंडियस के साथ 36 करोड़ में तीन साल का करार किया था लेकिन एक साल बाद ही दोनो के बीच यह रिश्ता खत्म हो गया। सूत्रो की माने तो हीरो होंडा मुंबई इंडियनस को तीन साल के लिए 60-65 करोड़ रुपए अदा करेगा।

वीडियोकॉन आईपीएल की शुरुआत से ही दिल्ली डेयरडेविल्स से जुडी हुई थी। हाल ही में डेयरडेविल्स ने दिल्ली में मुथुड फाइनेंस के साथ नया करार किया है लेकिन इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

माना जा रहा है कि आईपीएल टीमों की फ्रेंचाइसी पिछली प्रतियोगिताओं के मुकाबले आईपीएल सीजन फॉर से 20-25 प्रतिशत ज्यादा रेवेन्यू कमाने की सोच रही हैं इसलिए वह नई कंपनियों की ओर रुख कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York