Wednesday, March 23, 2011

लीबिया: 14 तेल कंपनियों पर प्रतिबंध



वाशिगटन: लीबिया सरकार के नियंत्रण वाली 14 तेल कंपनियों को अमेरिका ने प्रतिबंधित कर दिया है। लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी के आय का स्रोत मानकर इन कंपनियों पर यह कार्रवाई की गई।

अमेरिकी वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय [ओएफएसी] के निदेशक एडम जे जुबिन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1973 के मद्देनजर सभी सरकारों को इस लीबियाई कंपनी की संपत्तिया जब्त कर लेनी चाहिए, ताकि गद्दाफी कंपनियों के नेटवर्क का इस्तेमाल अपनी गतिविधियों में न कर सकें।

जुबिन के मुताबिक लीबियन नेशनल ऑयल कार्पोरेशन गद्दाफी प्रशासन के लिए आय का बुनियादी स्रोत रही है।

लीबियन नेशनल ऑयल कार्पोरेशन के तहत शोधन, उत्पादन और ब्रिकी के क्षेत्र में 14 कंपनिया संचालित की जा रही हैं। इन सभी पर अमेरिकी सरकार ने प्रतिबंध लगाया है। जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें 'अरबियन गल्फ ऑयल कंपनी', 'अजाविया ऑयल रिफाइनिंग कंपनी', 'ब्रेगा पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनी' और 'मेडिटरेनियन ऑयल सर्विसेज' प्रमुख हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York