Wednesday, March 23, 2011

यूपी: कल बंद रहेंगे पेट्रोल पंप



लखनऊ: यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन [यूपीपीटीए] के आह्वान पर कल उत्तर प्रदेश में अधिकतर पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

यूपीपीटीए के सचिव सुधीर बोरा ने बताया कि कल सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक कंपनियों द्वारा संचालित प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी पेट्रोल पंप हमारी पुरानी मांगो के समर्थन में बंद रहेंगे। प्रदेश में इस वक्त तेल कंपनियों द्वारा संचालित प्रतिष्ठानों समेत करीब 3600 पेट्रोल पंप हैं।

यूपीपीटीए के अध्यक्ष बी. एन. शुक्ला ने बताया कि सरकार ने पेट्रोल पंपों से वसूले जाने वाले गृह कर और जल कर को 10 से 50 गुना तक बढ़ा दिया है जबकि इसके मुकाबले काफी कम मुनाफा होने की वजह से पेट्रोल पंप मालिक वह कर चुकाने में असमर्थ हैं। उनके मुताबिक वर्ष 2007 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव और 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान दलों को भेजने के लिए सरकारी वाहनों के वास्ते हजारों लीटर पेट्रोल और डीजल उधार लिया गया था लेकिन उसका पूरा भुगतान आज तक नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके संगठन की यह भी मांग है कि सरकार पेट्रोल और डीजल की तरह ल्यूब्रिकेटिंग तेल को भी वैट के दायरे से बाहर करे।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York