Wednesday, March 23, 2011

गद्दाफ़ी ने भरी हुंकार, कहा ’जीत हमारी ही होगी’


त्रिपोली : गठबंधन सेनाओं के हवाई हमलों से जूझ रहे लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफी ने देश में हमले शुरू होने के बाद से पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आकर संघर्ष में जीत का दावा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने देश में शहीद के रूप में मरना पसंद करेंगे। लीबियाई टेलिविजन ने गद्दाफी के इस भाषण का सीधा प्रसारण किया। पिछले एक सप्ताह में गद्दाफी का यह पहला सार्वजनिक संबोधन था। टेलिविजन चैनल ने गद्दाफी को बालकनी से अपने समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते दिखाया।

लीबिया में गठबंधन सेना की कार्रवाई शुरू होने के बाद तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी पहली बार सरकारी टेलीविजन पर नजर आए। गद्दाफी ने एक बार फिर हुंकार भरते हुए कहा कि आखिरकार जीत उनकी ही होगी। गद्दाफी ने राजधानी त्रिपोली के पास अपनी छावनी में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ये बाते कहीं।

उन्होंने गठबंधन सेना की ओर से लीबियाई सेना पर पश्चिमी देशों की सेनाओं की ओर से किए जाने वाले हमलों को अन्यायपूर्ण करार देते हुए उसकी निंदा की और कहा, ' कम समय तक चलने वाले संघर्ष में हम उन्हें पराजित कर देंगे और लंबे समय तक चलने वाले संघर्ष में भी हम उन्हें पराजित कर देंगे। '

गद्दाफी ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिमी सेना से हो रही लड़ाई में जीत हमारी ही होगी। उन्होंने कहा कि वह हवाई हमले से नहीं डरते। हम सरेंडर नहीं करेंगे। इस ऐतिहासिक लड़ाई में हम ही जीतेंगे। उन्होंने सभी इस्लामी देशों से इस जंग में हिस्सा लेने की बात कही। उन्होंने पश्चिमी देशों की कड़ी आलोचना भी की।

उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि गद्दाफी को हटाए जाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि हवाई हमले आम नागरिकों को सुरक्षा के लिए किए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York