
1983 विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल देव का मानना है कि सचिन को टीम से ऊपर रखना, बाक़ी 14 खिलाडियों का अपमान होगा। ये बात कपिल देव ने उस वक़्त कही है जब कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी सहित कई भारतीय खिलाड़ी अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीतने की बात कह रहे हैं।
कपिल ने कहा कि विश्व कप केवल सचिन के लिए नहीं है, बल्कि ये पूरी भारतीय टीम के लिये है। उन्होंने कहा, केवल सचिन ही क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, पूरी भारतीय टीम क्रिकेट खेल रही है। विश्व कप जीतना सचिन के लिये जितना महत्वपूर्ण है उतना ही पूरी टीम के लिए है। साथ ही पूर्व कप्तान ने कहा, इस बात में कोई शक नहीं कि सचिन एक महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने देश की सबसे ज्यादा सेवा की है। लेकिन उन्हें टीम से ऊपर रखकर आप टीम के बाकी 14 सदस्यों का अपमान कर रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि सचिन का ये आख़िरी विश्व कप हो सकता है। शायद इसीलिये कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत टीम के कई अनुभवी खिलाडियों ने सचिन के लिये विश्व कप 2011 जीतने की इच्छा जताई है।
No comments:
Post a Comment