
पीलीभीत : बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एंव पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तार किये गये दो लोगों में से चंद्रपाल नाम का एक व्यक्ति वरुण गांधी के संसदीय क्षेत्र पीलीभीत का रहने वाला है तो दूसरे का नाम धीरेंद्र है जो पड़ोसी जिले शाहजहांपुर निवासी है।
पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक प्रेम गौतम के मुताबिक़ दोनों को रविवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों व्यक्ति कुछ साल पहले भाजपा से जुड़े थे। पुलिस ने बताया कि गत 31 जनवरी को इन दोनों ने वरुण गांधी के मोबाइल पर फोन करके उन्हें जान दे मारने की धमकी दी थी। वरुण के पीलीभीत स्थित कार्यालय प्रभारी ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
अभी धमकी देने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, इस सम्बंध में जांच की जा रही है। अभी केवल इस बात की जानकारी ही मिल पाई है कि दोनों व्यक्ति कार्यकर्ता के रूप में भाजपा से जुड़े रहे हैं।
No comments:
Post a Comment