
जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ़्रीका में खेले जा रहे ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुकाबले में राष्ट्रमंडल और ऐशयाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के सोमदेव देववर्मन को दक्षिण अफ़्रीकी खिलाडी केविन एंडरसन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। सोमदेव इस बार फ़िर खिताब से चूक गये।
दक्षिण अफ़्रीकी खिलाडी केविन एंडरसन ने अपनी धरती पर खेलते हुए सोमदेव को इस मुकाबले में 6.4, 3.6, 2.6 से शिकस्त दी। यह मुकाबला दो घंटे 19 मिनट तक चला। सोमदेव ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले स्थानीय खिलाड़ी इजाक वान डर मर्व को सीधे सेटों में हराकर दो साल बाद किसी एटीपी टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बनायी थी। इससे पहले वह 2009 में चेन्नई ओपन के फ़ाइनल में पहुंचे थे जहां वह क्रोऐशया के मारिन सिलिच से हार गये थे। जबकि पिछले साल सोमदेव इस टूर्नामेंट के फ़ाइनल तक भी नहीं पहूंच पाए थे और क्वार्टर फ़ाइनल में स्पेन के डेविड फ़ेरर से सीधे सेटों में हार गये थे।
No comments:
Post a Comment