Saturday, February 26, 2011

बलात्कार आरोपी एनसीपी विधायक पार्टी से निलंबित


बलात्कार के आरोपी एनसीपी विधायक दिलीप वाघ के ख़िलाफ़ अदालत से पहले उनकी पार्टी एनसीपी ने कार्रवाई की शुरूआत कर दी है। पार्टी ने विधायक को निलंबित कर लोकतंत्र को ज़िंदा रखने का प्रमाण दिया है। एक लड़की से बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज होने के एक दिन बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पचोरा के विधायक दिलीप वाघ को निलंबित कर दिया और महाराष्ट्र सरकार से घटना की ‘गहन’ जांच करने की मांग की है।

ग़ौरतलब है कि जलगांव जिले की पचोरा सीट से विधायक वाघ के खिलाफ नासिक जिले की सरकरवाडा पुलिस ने शुक्रवार को 20 वर्षीय लड़की से बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया था।

पार्टी प्रवक्ता मदन बाफना ने कहा, महाराष्ट्र राकांपा के अध्यक्ष मधुकर पिचाड ने विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया और सरकार से मामले में गहन जांच कराने को कहा है। पीड़ित द्वारा गुरुवार की रात शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के मुताबिक वाघ ने औरंगाबाद की लड़की को नौकरी की व्यवस्था करने के बहाने गुरुवार की रात नासिक बुलाया और यहां के एक अतिथि गृह में उससे कथित तौर पर बलात्कार किया। विधायक के सहयोगी महेश माली पर भी मामला दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York