Saturday, February 26, 2011

रूस: आतंकियों ने किये सरकारी इमारतों पर हमले


मॉस्को : रूस में उत्तरी काकेसस इलाके के नाल्चिक शहर में 12 आतंकवादियों के एक दस्ते ने कई सरकारी इमारतों पर हमले किए। हमलों में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।

एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार शाम को बताया, "आतंकियों ने स्थानीय फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफएसबी) विभाग की इमारत पर चार ग्रेनेड दागे और दो यातायात पुलिस थानों पर हमला किया।"

उन्होंने कहा, "इसके अलावा एफएसबी के स्वास्थ्य केंद्र में भी एक विस्फोट हुआ। यह स्पष्ट नहीं है कि यह विस्फोट ग्रेनेड से किया गया था या बम से।" गोलीबारी के दौरान एक यातायात पुलिसकर्मी घायल हुआ है, लेकिन किसी की मौत की कोई खबर नहीं है। घटना को अंजाम देकर आतंकी भागने में कामयाब हो गए।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York