
बेंगलुरु : सोमवार को बेंगलुरु में आयोजित समारोह में भारत के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को चौथे 'ईएसपीएन क्रिकइंफो पुरस्कार' समारोह में सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज के पुरस्कार से नवाजा गया है।
इस समारोह के दौरान लक्ष्मण और स्टेन के अलावा भारत के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल हसी और न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी को भी अलग-अलग वर्गों में सम्मानित किया गया।
लक्ष्मण को 'टेस्ट बैटिंग पुरस्कार' से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान डरबन टेस्ट के दौरान मुश्किल क्षण में 96 रनों की बेशकीमती पारी खेलने के लिए दिया गया। स्टेन को नागपुर टेस्ट मैच के दौरान सपाट विकेट पर 51 रन देकर सात विकेट लेने के लिए 'टेस्ट बॉलिंग पुरस्कार' दिया गया।
सचिन को ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रनों की नाबाद पारी खेलने के लिए 'वनडे बैटिंग पुरस्कार' से नवाजा गया। सचिन ने एकदिवसीय क्रिकेट के 40 वर्ष के इतिहास में पहली बार दोहरा शतक लगाया। सचिन ने दूसरी बार यह सम्मान हासिल किया है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई अपनी 175 रनों की पारी के लिए बीते वर्ष यह पुरस्कार जीता था।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज उमर गुल को लगातार दूसरी बार 'वनडे बॉलिंग पुरस्कार' से नवाजा गया। गुल को बीते वर्ष इंग्लैंड के साथ ओवल में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले के दौरान 42 रन देकर छह विकेट चटकाने के लिए सम्मानित किया गया।
ट्वेंटी-20 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार साउथी ने जीता। साउदी ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक सहित पांच विकेट लिए थे। वह हैट्रिक लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज हैं।
निर्णायकों ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हसी की 60 रनों की पारी को ट्वेंटी-20 क्रिकेट की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी का दर्जा दिया। इस पारी ने हसी को 'ट्वेंटी-20 बैटिंग पुरस्कार' भी दिलाया। हसी ने अंतिम चार गेंदों पर 22 रन जुटाते हुए ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाया था।
इन पुरस्कारों के निर्णायकों में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान केपलर वेसेल्स, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल, टोनी ग्रेग, ज्योफ्रे बॉयकॉट, संजय मांजेकर और मार्टिन क्रो के अलावा क्रिक इंफो के वरिष्ठ सम्पादक शामिल थे।
No comments:
Post a Comment