
केंद्र सरकार के नाक में दम करने वाले 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मामले में कथित धांधली में सीबीआई द्वारा गिरफ़्तार किये गये प्रमुख आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा को दिल्ली की एक अदालत ने 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उनकी सीबीआई हिरासत की अवधि गुरुवार को समाप्त हुई थी।
ग़ौरतलब है कि इस घोटाले ने केंद्र सरकार को विपक्ष के निशाने पर ला खडा किया था। इस घोटाले के कारण सरकार की किरकिरी हो गई थी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आनन-फ़ानन में पूर्व मंत्री ए. राजा से इस्तीफ़ा ले लिया था। इन घोटालों ने संप्रग सरकार को जनता की नज़रों में नाकाम साबित कर दिया है।
ए राजा को २ फ़रवरी को गिरफ़्तार किया गया था। इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान ए राजा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह निर्दोष हैं और अपनी ईमानदारी को साबित करेंगे। विशेष जज ओपी सैनी ने सुनवाई के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में राजा को तिहाड़ जेल भेज दिया।
No comments:
Post a Comment