Friday, February 18, 2011

मोदी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा


अहमदाबाद : देश के प्रधानमंत्री के बयान ने शायद नरेंद्र मोदी के लिये बौखलाहट पैदा कर दी है। प्रधानमंत्री के बयान पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन पर निशाना साधा है। पीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि गुजरात के मंत्री अमित शाह पर कार्रवाई के बदले भाजपा इस तरह का व्यवहार कर रही है। पीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए मोदी ने इसे साल का सबसे बडा चुटकुला करार दिया।

गौरतलब है कि टीवी संपादकों से रूबरू होने के दौरान प्रधानमंत्री ने शाह का परोक्ष उल्लेख किया था। उन्होंने कहा था, विपक्षी दल विशेषकर भाजपा ने शत्रुतापूर्ण रवैया अपना रखा है और इसके पीछे जो कारण है मैं सार्वजनिक रूप से नहीं कह सकता क्योंकि आपने एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है जो गुजरात में मंत्री था तो आप अपना फैसला पलटे। मैं और कुछ नहीं कहना चाहता हूं।

मोदी ने कहा गुजरात के किसी मंत्री या सरकार पर आरोप लगाने के बजाए प्रधानमंत्री को अपनी विफलता के बारे में सही तथ्य देने चाहिए। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)पर संविधान संशोधन विधेयक पेश करने में देरी के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी की थी। मोदी सरकार के मंत्री रहे शाह को सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और अब वह जमानत पर है।

प्रधानमंत्री द्वारा भाजपा पर आरोप लगाने की निंदा करते हुए मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री ने सरकार चलाने में अपनी लाचारी स्वीकार ली है, अब उन्हें आर्थिक सुधारों और जीएसटी लागू करने में अपनी सरकार की विफलता के तथ्य पेश करने चाहिए।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York