
काहिरा : मिस्र में उथल-पुथल का दौर ख़त्म होने के बाद अब शायद कार्रवाई का दौर शुरू हो चुका है। पूर्व राष्ट्रपति मुबारक के कार्यकाल में मंत्री पदों के दुरूपयोग के आरोप में तीन पूर्व मंत्रियों को गिरफ़्तार किया गया है। सूत्रों के मुताबिक़ धन शोधन के मामले में तीन पूर्व मंत्रियों और एक व्यवसायी को हिरासत में लिया गया है। पूर्व गृह मंत्री हबीब अल हदली को धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया और 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अभियोजकों ने पूर्व पर्यटन मंत्री जुहीर गराना, पूर्व आवास मंत्री अहमद अल मगरेबी और व्यवसायी एज को गिरफ्तार करने और उन्हें 15 दिन तक हिरासत में रखने का आदेश दिया। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इन गिरफ़्तारियों से जांच में मदद मिल सकेगी। ये चारों उन मंत्रियों और अधिकारियों की सूची में शामिल हैं जिनके बैंक खाते फ़्रीज कर दिए गए हैं और उनके देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी और अमेरिका के अनुसार मिस्र ने इन लोगों के खातों पर रोक लगाने को कहा है।
स्टील व्यवसायी एज पूर्व सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य थे। उन्हें पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के बेटे गमाल मुबारक का राजनीतिक गुरु माना जाता है। इस बीच, अमेरिका ने कल घोषणा की कि वह मिस्र को 15 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद मुहैया करा रहा है, ताकि उस देश को मुबारक के इस्तीफ़े के बाद लोकतंत्र की ओर बढ़ने में सहायता मिल सके।
No comments:
Post a Comment