
बोस्टन : अमेरिकी संघीय जाच ब्यूरो ने एक 20 वर्षीय सऊदी छात्र को गिरफ्तार किया है। इस सऊदी के छात्र पर अमेरिका में बम बनाने और आतंकी हमलों की साजिश रचने के गहन आरोप हैं। इसी साजिश के तहत, परमाणु ऊर्जा संयंत्रों और पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश के आवास को निशाना बनाए जाने की योजना भी शामिल थी।
सऊदी नागरिक और टेक्सास निवासी खालिद अली एम अल्दावासरी पर आरोप है कि उसने व्यापक जनसंहार वाले हथियार का इस्तेमाल करने का प्रयास किया और विभिन्न रसायनों के मेल से विस्फोटक बनाने की विधि जानने के लिए आनलाइन शोध किया।
उसके खिलाफ सार्वजनिक की गई आपराधिक शिकायत के अनुसार, अल्दावासरी ने अमेरिका में आतंकी हमले के संभावित निशानों का अध्ययन भी किया जिनमें पनबिजली बाध, परमाणु ऊर्जा संयंत्र और पूर्व राष्ट्रपति बुश का डलास स्थित आवास शामिल था। अल्दावासरी ने विस्फोटक उपकरण बनाने के काम आने वाली जरूरी सामग्री जुटाई थी। उसे अब संघीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। वह 2008 में अमेरिका में छात्र वीजा पर आया था।
No comments:
Post a Comment