Saturday, February 26, 2011

मुठभेड़ के बीच 1 नक्सली गिरफ़्तार


बिहार : बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में माझीडीह गाव में शनिवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को पकड़ लिया गया।

बाका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामशकर राय ने जानकारी दी कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस करीब एक दर्जन नक्सली माझीगाव स्थित एक घर में छिपे हुए हैं और सुरक्षा बलों पर रह रहकर गोलीबारी कर रहे हैं। उन्होने बताया कि सीआरपीएफ और सैप सहित बिहार पुलिस के जवानो ने नक्सलियों को घेर लिया है और उन पर जवाबी गोलबारी की जा रही है।

इस बीच भागने की कोशिश कर रहे एक नक्सली को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया। गिरफ्तार नक्सली की पहचान कैथावरन गाव निवासी देवन टुडू के रूप में की गई है। राय ने बताया कि नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दे दी गई है। नक्सलियों के पास बड़ी संख्या में ग्रेनेड भी मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York