
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती इन दिनों प्रदेश के दौरे पर निकली हुई हैं और विकास कार्यों का जायज़ा ले रही हैं। इसी दौरान अधिकारी मायावती की चमचागिरी का कोई भी मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक नज़ारा उस वक़्त देखने को मिला जब मुख्यमंत्री विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिये औरैया पहुंची, तो तभी अचानक बहन जी का निजी सुरक्षा अधिकारी उनके जूते साफ़ करने लगा।
हुआ यूं कि मायावती ने सोमवार को औरैया ज़िले का दौरा किया, सूत्रों के अनुसार जैसे ही मुख्यमंत्री औरैया पहुंचकर हेलीकॉप्टर से उतरीं, तभी उनके निजी सुरक्षा अधिकारी ने अपनी जेब से रूमाल निकाली और झुककर खुद ही उनके जूते साफ करने लगा। मायावती के जूतों की यह सफाई कुछ मिनटों तक चलती रही और मायावती इस बीच स्थानीय अधिकारियों से बातचीत में मसरूफ रहीं।
बताया जा रहा है कि मायावती के जूते साफ करने वाला सुरक्षा अधिकारी उनके पुराने सुरक्षा अधिकारी पद्म सिंह हैं।
वहीं इस जूते साफ करने की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को इस स्तर तक नहीं गिरना चाहिए। साथ ही उनहोंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था का नामो-निशान नहीं है।
No comments:
Post a Comment