
दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टोयोटा को तिमाही नतीजों में आई जबर्दस्त गिरावट से करारा झटका लगा है। टोयोटा का तिमाही मुनाफा 47.6 फीसदी घट गया है। जापानी कार मेकर टोयोटा का अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के बीच ऑपरेटिंग प्रोफिट 99.07 अरब येन रहा जो बीते साल की समान तिमाही में 189.1 अरब येन था। जबकि टोयोटा का शुद्ध मुनाफा भी 38.9 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 93.63 अरब येन पर पहुंच गया है।
लगातार मजबूत होती जापानी मुद्रा येन जापानी कंपनियों के लिए मुसीबत बन गई है इससे उनका एक्सपोर्ट से होने वाले मुनाफा घट रहा है। साथ ही इस साल टोयोटा की गाड़ियों में आई दिक्कत भी कंपनी के लिए मुसीबत बनी है।
गौरतलब है कि येन के मजबूत होने का असर केवल टोयोटा ही नही बल्कि दूसरी जापनी कंपनियों पर भी पड़ रहा है। कुछ इसी तरह की मुसीबत दूसरी जापानी कंपनी होंडा और निसान को भी झेलनी पड़ रही है। इन कंपनियों के मुनाफे में भी गिरावट दर्ज की गई है।
No comments:
Post a Comment