Monday, February 21, 2011

पहले अपनी संपत्ति का ब्यौरा दें बाबा रामदेव: दिग्विजय सिंह


गुना : लगता है बाबा रामदेव को कांटों भरी डगर से गुज़र कर राजनीति का सफ़र तय करना पडेगा। बाबा द्वारा राजनीति में आने की मंशा जाहिर करते ही उन पर धमकी और शाब्दिक हमले शुरू हो गये हैं। कांग्रेस ने तोग गुरू पर राजनैतिक वार करना शुरू कर दिया है। हाल ही में कांग्रेस सांसद द्वारा बाबा को आपत्तिसूचक शब्द कहने का मसला सुलझ भी नहीं पाया था कि अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बेबाक बयानबाजी के लिये मशहूर दिग्विजय सिंह ने योग गुरू पर निशाना साध दिया।

जब दिग्विजय सिंह से कांग्रेस सांसद की टिप्पणी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने उस बात लो दरकिनार करते हुए उल्टा योग गुरू की संपत्ति पर सवाल खड़ा कर दिया। दिग्गी राजा ने कहा कि बाबा रामदेव को काले धन के मामले पर सवाल खड़े करने से पहले अपनी संपत्ति और आय का लिखित ब्यौरा जनता के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए, ताकि हमें भी पता चले कि योग के नाम पर उनके पास करोड़ो रूपये कहां से आ गये?

अगर बाबा रामदेव राजनीति में आना चाहते है तो खुले तौर पर आये मगर इस तरह से बेबाक बयानबाजी बंद करें। वरना अपने योग साधनों तक ही सीमित रहें। गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को एक कांग्रेस सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था।

ग़ौरतलब है कि इन दिनों बाबा रामदेव भ्रष्टाचार और विदेशी बैंकों में जमा काले धन के मुद्दे पर राष्ट्रीय अभियान चला रहे हैं और इसी के तहत वह शनिवार को अरूणाचल प्रदेश में थे। कार्यक्रम के दौरान जब उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों का खुलासा किया तो उस दौरान वहां उपस्थित कांग्रेस के सांसद निनांग एरिंग ने उन पर आपत्ति टिप्पणी की थी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York