
इन दिनों सरकारी बैंक न केवल अपना काम काज बढ़ा रहे हैं बल्कि काफी तेजी से तरक्की कर नए-नए ब्रांच भी खोलते जा रहे हैं।
केनरा बैंक कल देश भर में एक साथ 35 शाखाएं खोलेगा जिसके बाद केनरा बैंक की शाखाओं की संख्या बढ़कर 3212 हो जाएगी। साथ ही बैंक के पास 2000 एटीएम भी हैं और वह इनकी संख्या भी बढ़ाने जा रहा है।
इस जबर्दस्त विस्तार के साथ ही केनरा बैंक ने एक नई जमा स्कीम भी शुरू की है। 1200 दिनों की इस स्कीम का नाम है, केनरा समृद्धि। सामान्य इस स्कीम में नागरिकों को 9.25 प्रतिशत ब्याज मिलेगा वहीं सीनियर सिटीजन के लिए इसमें ब्याज दर है 9.75 प्रतिशत। इतना ही नहीं बैंक सीनियर सिटीजन को 8 से 10 साल के डिपॉजिट पर 10.50 प्रतिशत ब्याज देगा।
No comments:
Post a Comment