
आमिर खान की पत्नी किरण राव द्वारा निर्देशित फ़िल्म धोबी घाट दर्शकों पर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई। लोग सिनेमा घर को बड़े उत्साह से पहुंचे, लेकिन जब बाहर निकले तो मायूस थे। गौरतलब है कि धोबी घाट आमिर की पत्नी किरण राव की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म है। इस फ़िल्म में आमिर खान ने खुद भी अभिनय किया है।
धोबी घाट देखने दर्शकों की भीड़ सुबह से ही सिनेमा घरों पर टूट पड़ी। लोगों की लाइन देखकर लग रहा था कि फिल्म काफी पसंद की जाएगी, लेकिन दर्शकों ने इसे पसंद करने से साफ मना कर दिया।
दरअसल इस फ़िल्म को देखने के बाद दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आमिर की फ़िल्में मनोरंजन प्रधान होती हैं, लेकिन लगता है इस फ़िल्म से लोगों को निराशा ही हाथ लगी है। थ्री इडियट्स’और ’पीपली लाईव’ जैसी फ़िल्मॊं से अपनी अलग पहचान बना चुके आमिर इस फ़िल्म से दर्शकों की उपेक्षाऒं अर खरा नहीं उतर पाये है।
वहीं आमिर खान की पत्नी किरण राव की बतौर निर्माता-निर्देशक पहली फ़िल्म ने भी दर्शकों पर कोई खास असर नहीं किया है।
No comments:
Post a Comment