
गाजियाबाद: बहुचर्चित आरूषि हत्याकांड मामले में सीबीआई अब भी तलवार दंपत्ति को क्लीन चिट देने के मूड में नहीं है। इस मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर आज सुनवाई की गई। गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान जांच एजेंसी ने दलील दी कि आरूषि हत्याकांड मामले में तलवार वादी नहीं, बल्कि संदिग्ध अभियुक्त है इसलिए उन्हें इस मामले से जुडे दस्तावेज नहीं दिए जा सकते। दरअसल आरुषि के पिता डा. राजेश तलवार ने सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट की प्रति के लिये अपील की थी।
सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में आरूषि और हेमराज की हत्या के लिए आरूषि के पिता राजेश तलवार को ही मुख्य संदिग्ध आरोपी माना है लेकिन साथ ही ये भी कहा कि कोई ठोस सबूत नहीं होने से जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकता।
सीबीआई ने हत्याकांड पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करते हुए आरूषि के पित राजेश तलवार को ही मुख्य संदिग्ध करार दिया है। लेकिन साथ ही अदालत से यह भी कहा कि सबूत नष्ट हो जाने के कारण वे तलवार पर चार्जशीट दायर नहीं कर सकती।
इससे पहले सात जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि वो राजेश तलवार को क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी मुहैया कराए।
No comments:
Post a Comment