
इलाहाबाद: प्रशासन द्वारा ज़मीन का अधिग्रहण किये जाने के बाद से अपनी पर्याप्त मुआवजे की मांग के लिये कई दिनों से धरना दे रहे किसान आज अचानक से उत्तेजित हो उठे और धरने ने अचानक बलवे का रूप ले लिया। किसानों ने भड़काऊ रूप लेने के बाद वाहनों में आग लगाना शुरू कर दी और पुलिस बल पर भी हमला कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस को रबड़ की गोलियां चलानी पड़ीं। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में कई किसान घायल हो गए और एक किसान की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।
इलाहाबाद जिले के करछना में प्रशासन ने पॉवर प्लांट के लिए किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया था। इसके बाद से किसान अपनी जमीनों के पर्याप्त मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसान सरकारी दरों पर मुआवजे के लिए राजी नहीं थे और वे ज्यादा मुआवजा चाहते हैं। वे अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग पर कोई तवज्जो नहीं दी।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया और साथ ही पुलिस एक गाड़ी में भी आग लगा दी। किसानों के पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं हैं। उत्तेजित किसानों ने दिल्ली-हावड़ा और इलाहाबाद-मिर्जापुर रेल मार्ग को भी जाम कर दिया है।
No comments:
Post a Comment