Friday, January 21, 2011

लैरी पेज होंगे गूगल के नये सीईओ


गूगल के सह संस्थापक लैरी पेज अब गूगल के नये सीईओ होंगे। अभी तक इस पद पर कार्यरत रहे एरिक श्मिट ने अपने ट्विटर एकाउंट पर इसकी घोषणा की है। इंटरनेट की दुनिया में अपना डंका बजाने वाली गूगल के संस्थापकों सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज के लिये इसे एक और बड़ी उपल्ब्धि माना जा रहा है।

गूगल की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा अब तक कंपनी के सीईओ रहे एरिक शमिट ने की। एरिक ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट किया कि अब गूगल को किसी एडल्ट सुपरविजन की जरूरत नहीं रह गई है। हालांकि एरिक ने गूगल से इस्तीफ़ा नहीं दिया है बल्कि अब वह नये सीईओ लैरी पेज के सलाहकार के रूप में काम करेंगे।

एरिक शमिट और गूगल का साथ बेहद पुराना है, कंपनी के अस्तित्व में आने के ही समय से एरिक गूगल में बतौर सीईओ काम कर रहे हैं। गूगल को इंटरनेट का बादशाह बनाने में एरिक का योगदान भी ब्रिन और लैरी जितना ही है। गूगल के नये सीईओ का पद संभालने जा रहे लैरी अब 38 साल के हैं। साथ ही पूरी दुनिया अब उन्हे इंटरनेट के पेशेवर और मंझे हुए बिजनेसमैन के तौर पर पहचानती है। गूगल के सीईओ बनने के बाद अब लैरी पर एक और बड़ी ज़िम्मेदारी आ गई है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York