Wednesday, January 12, 2011

माया ने किया द्विवेदी को निष्‍कासित, गिरफ्तारी के आदेश



लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍यमंत्री मायावती ने बांदा बलात्‍कार मामले में आरोपी विधायक पुरुषोत्‍तम द्विवेदी को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिये हैं। साथ ही उन्होंने द्विवेदी को बसपा से निष्‍कासित करने का फरमान भी जारी कर दिया है। बुधवार को सीबी-सीआईडी की रिपोर्ट आने के बाद मायावती ने यह कड़ा रुख अपनाया।

सीबी-सीआईडी की रिपोर्ट के मुताबिक पुरुषोत्‍तम द्विवेदी जो अपने आपको नपुंसक बता रहा है, उसी ने 17 वर्षीय दलित बच्‍ची के साथ बलात्‍कार को अंजाम दिया। इतना ही नहीं बच्‍ची पर पिस्‍तौल और 5000 रुपए की चोरी का आरोप भी लगाया। सीएम डेस्‍क पर रिपोर्ट प्रस्‍तुत होते ही सरकार ने विधायक को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दिए।

गौरतलब है कि बांदा की एक बच्‍ची के साथ हुए बलात्‍कार में जब विधायक को आरोपी बनाया गया तो उसने अपने आपको नपुंसक बता कर पुलिस से पीछा छुड़ाने की कोशिश की। विपक्षी दलों के लगातार दबाव के चलते मायावती ने मामले की जांच सीबी-सीआईडी को सौंप दी। यही नहीं बुधवार को सीएम ऑफिस से गिरफ्तारी के आदेश जारी होने के थोड़ी ही देर बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने पुरुषोत्‍तम द्विवेदी को पार्टी से निष्‍कासित करने का फरमान भी जारी कर दिया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York