Wednesday, January 12, 2011

गर्भवती महिला पत्रकार से अंतर्वस्त्र उतारने को कहा



यरुशलम : प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू द्वारा संबोधित किये जाने वाले विदेशी पत्रकारों के वार्षिक कार्यक्रम में इस्राइल में अरबी भाषी टेलीविजन चैनल अल जजीरा की गर्भवती महिला पत्रकार को इसलिए हिस्सा नहीं लेने दिया गया कि उसने सुरक्षा जांच के दौरान अपने अंतर्वस्त्र उतारने से इनकार कर दिया।

अलजजीरा टेलीविजन चैनल की रिपोर्टर एवं प्रोड्यूसर 31 वर्षीय नजवान सिमरी दियाब के मुताबिक जब वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंची तो उसे सहकर्मी पत्रकारों के साथ पंक्ति में खडे होने के लिए कहा गया। वहां पर अरब और अन्य पत्रकारों के लिए अलग अलग पंक्तियां बनवायी गई थीं।

नजवान का कहना है, कि आधे घंटे तक लाइन में खडे रहने के बाद मैने सुरक्षाकर्मियों से कहा कि गर्भावस्था के कारण मै अधिक देर के लिए खडी नहीं हो सकती तो उन्होंने मुझे बैठने के लिये कहा। उसके बाद में वो मुझे नीचे लेकर गए और कपडे उतारने के लिए कहा मैने वैसा ही किया। उसके बाद मेरे तन पर केवल कमीज और पैंट रह गई थी। मैंने अपने जूते भी उतार दिये थे। सुरक्षा जांच इतने पर ही नहीं रुकी उसके बाद उन्होंने मुझे अंतर्वस्त्र उतारने के लिए कहा। जब मैंने इससे इनकार कर दिया तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अंदर नहीं जा सकती।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York