
रियलटी शो बिग बॉस की विजेता बनी श्वेता तिवारी पर कई लोग आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने जीतने के लिए अपनी बेटी के नाम का इस्तेमाल किया है| बिग बॉस में ही श्वेता के प्रतिस्पर्धी रहे कुछ लोगों का कहना है कि श्वेता ने जनता की सहानुभूति बटोरने के लिए अपनी बेटी के नाम का खूब इस्तेमाल किया है|
उनका कहना है कि 55 कैमरों के सामने श्वेता ने लगातार जनता को यह जताया है कि वह वह अकेले अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं| अपने पति राजा चौधरी द्वारा घरेलू हिंसा की शिकार श्वेता ने तलाक लेकर अकेले अपनी बेटी को पाला पोसा है| इतना ही नहीं श्वेता ने शो में ही यह बता दिया था कि अगर वह शो में एक करोड़ रुपए जीतती हैं तो उसे अपनी बेटी के भविष्य पर ही खर्चा करेंगी| उनकी इसी बात से आहत होकर जनता ने उनके साथ खूब सहानुभूति दिखाई और और उन्हें जबरदस्त वोट्स देकर विनर बना दिया|
हालांकि श्वेता ने उन पर लगे इन सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि वह अकेले अपने दम पर अपनी बेटी को अच्छा भविष्य देने की हिम्मत रखती हैं और इसके लिए उन्हें ऐसे हथकंडे अपनाने की कोई जरूरत नहीं है।
No comments:
Post a Comment