Monday, January 24, 2011

प्रियंका,कैटरीना के घर आयकर विभाग का छापा



मुंबई: बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियां -प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ काफी मुश्किल में हैं। हिंदी फिल्मों की इन दो बड़ी अभिनेत्रियों के घरों पर आयकर विभाग ने कर चोरी के शक में सोमवार सुबह को छापे मारे हैं।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब सात बजे शुरू हुई यह कार्यवाही देर शाम तक चलेगी। इन दोनों अभिनेत्रियों पर कर चोरी और अपनी कमाई का सही ब्योरा छुपाने के आरोप के चलते यह कार्यवाही की गई। आयकर विभाग के मुताबिक इन दोनों अभिनेत्रियों ने आयकर रिटर्न फाइल करने में गड़बड़ी की है और तलाशी अभियान में इन दोनों अभिनेत्रियों के मैनेजरों से भी पूछताछ की जायेगी।

एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा कि इन दोनों ने टैक्स चोरी कर कितना धन बचाया है, यह तो काग़ज़ात और बैंक रिकॉर्ड खंगालने के बाद ही पता चलेगा। माना जा रहा है कि इन दोनों अभिनेत्रियों ने अपनी पेमेंट का एक बड़ा हिस्सा कैश के रूप में लेकर अपनी सही आय नहीं दिखाई है। फिलहाल आयकर विभाग यह पता लगाने की कोशिश में है कि क्या इन कलाकारों ने क्या विदेशों में शो करके होने वाली कमाई को लेकर कोई हेरफेर तो नहीं की है। क्योंकि विदेश में कलाकार और कुछ और कैटगरी में आयकर में छूट दिए जाने का प्रावधान है।

हाल ही में आयकर विभाग को पता चला है कि कुछ कलाकारों ने भारत में फिल्में करने के एवज में मिलने वाली फीस को विदेश में शो के बदले मिलने वाली रकम में एजस्ट करवाया है। विभाग का कहना है कि इस तरह से कलाकार अपने आयकर में छूट मांगते हैं। फिलहाल विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या इन दोनों हीरोइनों ने ऐसा ही किया है?

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York