
मुम्बई: फिल्म 'धोबी घाट' में यास्मिन का किरदार निभाने वाली कीर्ति मल्होत्रा का कहना है कि तीन साल में वह कभी कैमरे के सामने नहीं आईं। लेकिन जब किरण राव ने उनसे अपनी फिल्म 'धोबी घाट' में महत्वपूर्ण भूमिका का प्रस्ताव दिया तो वह इंकार नहीं कर पाई।
कीर्ति का कहना है, कि "मैंने कभी अभिनय करने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन जब मेरे सामने यह सवाल आया था कि क्या तुम यह फिल्म करोगी तो मैने कहा कि मैं इस फिल्म को देखना जरूर चाहूंगी। उन्होंने कहा कि आजकल मसाला फिल्मों में हर दिन नए लोग आ रहे लेकिन वे इन फिल्मों की भीड़ में खो जाते हैं पर मैं इस मामले बेहद भाग्यशाली हूं। उन्होंने कहा कि "जब मुझे पता चला कि आमिर खान को इस फिल्म में ले लिया गया तो मेरी पहली प्रतिक्रिया थी, ओ गॉड, अब हर कोई इस फिल्म को देखेगा।"
बॉलीवुड में तीन साल से कॉस्ट्यूम डिजायनर के तौर पर काम रही कीर्ति 'सरकार राज', 'दिल्ली 6', 'एक्शन रीप्ले' और 'नो प्राब्लम' जैसी फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजायनिंग कर चुकी हैं। कीर्ति का कहना है कि धोबी घाट ऐसी फिल्म है जिसमें चरित्र के कामों से भाव झलकते हैं। इस फिल्म के ज्यादातर डायलॉग यास्मिन के हैं। उन्होंने कहा, "यास्मिन ऐसी लड़की है जो बहुत ज्यादा बोलती है। फिल्म में शहर के बारे में उसका नजरिया और उस पर इसके प्रभाव को प्रदर्शित किया गया है।"
No comments:
Post a Comment