Sunday, January 23, 2011

अब भारतीयों को लुभायेगा इंटरनेट शॉपिंग




आजकल इंटरनेट शॉपिंग का चलन जोरो पर है आमतौर पर पश्चिमी देशों में की जाने वाली कुल शॉपिंग में एक बड़ा हिस्सा इंटरनेट शॉपिंग का भी होता है। हालांकि भारत में इसका चलन अभीं बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन इंटरनेट के जरिए की जाने वाली शॉपिंग पर मिल रहे भारी डिस्काउंट के चलते अब भारत में भी इसमें तेजी आ रही है।

फिलहाल देश में इंटरनेट शॉपिंग का बाजार 15 करोड़ डॉलर का है, और एक अनुमान के मुताबिक 2014 तक यह एक अरब डॉलर के पार पहुंच जायेगा। ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ट्रैडसइन चलाने वाली "इबिबो वेब प्राइवेट लि." के अध्यक्ष (ई-कॉमर्स) राहुल सेठी का कहना हैं कि आज भले ही लोगों के बीच टीवी शॉपिंग ज्यादा लोकप्रिय क्यों ना हो, पर भविष्य का दौर इंटरनेट शॉपिंग का है। दुकान में शॉपिंग परिसर में जाए बिना खरीदारी यानी ऑफ रिटेल शॉपिंग की बात की जाए, तो यह बाजार 1.2 अरब डॉलर का है। इसमें सबसे अधिक 70 फीसदी की हिस्सेदारी टीवी शॉपिंग की है। उन्होंने कहा कि टीवी शॉपिंग के ज्यादा लोकप्रिय होने की वजह यह है कि इसकी पहुंच काफी व्यापक है।

इंटरनेट के जरिए मोबाइल फोन से लेकर एलसीडी टीवी, होम थियेटर सिस्टम, डिजिटल कैमरा, कैमकार्डर, हैंडीकैम से लेकर गेमिंग कंसोल और कारें तक बेची जा रही हैं। तमाम ब्रांडों के परिधान, बैग, परफ्यूम से लेकर स्टाइलिश घड़ियां भी इंटरनेट के जरिए खरीदी जा सकती हैं।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York