
कर्नाटक में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो रही हैं। एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे की मांग कर रही हैं तो वहीं बीजेपी ने राज्यपाल हंसराज भारद्वाज को वापस बुलाने की मांग की।
येदियुरप्पा ने कहा कि अगर कोई मुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज करता है, तो क्या किसी ने अब तक इस्तीफा दिया है और इसलिए वह ऐसा क्यों करें" दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि राज्यपाल भारद्वाज मामले की तहकीकात वह खुद करेंगे। गौरतलब है कि जमीन घोटाले में नाम आने के बाद मुख्यमंत्री के खिलाफ ये मुकद्दमा दर्ज कराया गया था।
No comments:
Post a Comment