दीवाली के मौके पर देशभर में मिठाइयों में मिलावट का गोरखघधंधा तो जोरों पर है ही, साथ ही केमिकल के जरिए फलों को पकाने का धंधा भी खूब फल-फूल रहा है।
इंदौर के गोरी नगर इलाके में खाद्य और औषधि विभाग ने छापेमारी कर 5 टन से ज्यादा केला जब्त किया है। जिसे जहरीले केमिकल के जरिए समय से पहले पकाया जा रहा था। खाद्य और औषधि विभाग की इस संयुक्त अभियान से इंदौर के फल विक्रेताओं में हडकंप मच गया है। दरअसल, दीवाली के मौके पर मिठाइयों और फलों की मांग बढ़ जाती है इसलिये ज्यादा मुनाफे के लालच में ये लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते।
No comments:
Post a Comment