Sunday, October 31, 2010

अमेरिका की एलेक्जेंड्रिया को मिस वर्ल्ड का खिताब



चीन की सान्या सिटी में संपन्न हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में यूनाइटेड स्टेट्स की एलेक्जेंड्रिया मिल्स को मिस वर्ल्ड चुन लिया गया है। इस प्रतियोगिता में कुल 120 प्रतियोगियों ने भाग लिया। हालांकि इस बार मिस इंडिया मनस्वी ममगाई को लेकर काफी उम्मीदें थी कि कामयाबी का ताज उनके ही सर पर होगा, लेकिन वे टॉप 25 में भी जगह नहीं हासिल कर पाईं। दस साल पहले सन् 2000 में भारत की प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड का ताज मिला था। महज 18 साल की एलेक्जेंड्रिया विश्व सुंदरी का ताज अपने सिर पर पहनने वाली 60वीं महिला हैं। 2009 में विश्व सुंदरी चुनी गयीं जिब्राल्टर की कायने अल्दोरिनो ने एलेक्जेंड्रिया के सिर पर विश्व सुंदरी का ताज पहनाया। मिस बोत्सवाना एम्मा वारियज पहली, जबकि मिस वेनेजुएला एड्रियाना वासिनी दूसरी रनर अप चुनी गईं।

विश्व सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार 1951 में हुआ था और भारत और वेनेजुएला की सुंदरियों ने सबसे अधिक बार यह खिताब अपने नाम किया है। दोनों देशों की सुंदरियों ने अब तक पांच-पांच बार यह खिताब अपने नाम किया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York