नई दिल्ली: अब मैच फिक्सिंग विवाद फिर करवट लेता नज़र आ रहा है। पाकिस्तान के दागी खिलाड़ी पूर्व कप्तान सलमान बट्ट और मोहम्मद आमिर की सुनवाई से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीकी कोच मिकी आर्थर ने एक बयान देकर मामले को और उलझा दिया है। आर्थर के मुताबिक साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में हुआ वनडे भी फिक्स था।
दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कोच ने ये खुलासा अपनी आत्मकथा 'टेकिंग द मिकी' में किया है। आर्थर के मुताबिक पाकिस्तान निर्णायक अंतिम वनडे मुकाबला जानबूझकर हारा था। साल 2007 में हुई पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला मेहमान टीम 3-2 से जीती थी।
आर्थर ने एक वेबसाइट स्पोर्ट 24 को दिए साक्षात्कार में कहा कि "इस मैच के बाद उठे फिक्सिंग के शक ने हमारी जीत का मजा किरकिरा कर दिया था। हालांकि हमारे पास कोई सबूत नहीं थे, लेकिन एक खिलाड़ी को ये समझ में आ जाता है कि विपक्षी टीम गलत तरीके से खेल रही है। अगर किसी टीम को जीतने के लिए महज 40 रन की दरकार हो और उसके सात विकेट सुरक्षित हों, फिर भी वो हार जाए तो कोई बच्चा भी ये कह सकता है कि दाल में काला जरूर है"।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान को 234 रन का लक्ष्य मिला था और बल्लेबाजों ने 149 रन महज दो विकेट खोकर बना लिए थे। लेकिन कुछ ही देर में पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी।
आर्थर का खुलासा ऐसे समय पर आने से पाकिस्तान टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बट्ट और आमिर की अपील खारिज होने से अब लगने लगा है कि स्पॉट फिक्सिंग में फंसे तीनों पाक खिलाड़ियों पर आईसीसी कड़ी कार्रवाई कर सकता है। पूर्व कप्तान और टीम के वर्तमान कोच वकार यूनिस भी इस खतरे की और संकेत कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment