Sunday, October 3, 2010

सत्यम घोटाले का आरोपी, अस्पताल से मुक्त, सीबीआई करेगी जांच


हैदराबाद: सत्यम कम्प्यूटर्स घोटाले के मुख्य आरोपी रामलिंग राजू को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पिछले दस माह से राजू का इलाज निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक राजू का पिछले दस माह से हेपेटाइटिस सी का इलाज चल रहा था। चिकित्सकों का कहना है कि राजू के लिए जोखिम कम हो गया है। उन्होंने खुद ही अस्पताल से छुट्टी ली है जबकि अभी इलाज के 11 इंजेक्शन उन्हें और लगने हैं।
सत्यम का पूर्व चैयरमैन राजू 14 हजार करोड रूपए के घोटाले का मुख्य आरोपी है। अब सीबीआई एक दो दिन में राजू से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने पूछताछ के लिए राजू को नोटिस भी जारी किया है। सीबीआई की याचिका पर न्यायालय ने राजू को नोटिस जारी कर 21 अक्टूबर तक जवाब देने के लिए कहा है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York