
सूरत: आज दोपहर बमरोली इलाक़े में एक कपड़ा फ़ैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफ़री फैल गई। यह कपड़ा फ़ैक्ट्री बमरोली के भीड़भंजन सोसायटी की है। फ़ैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से वहां काम कर रहे सभी कर्मचारी बड़ी मुशकिल से जान बचाकर बाहर निकले और दमकल विभाग को सूचित किया। लेकिन दमकल विभाग के पहुंचने से पहले ही फ़ैक्ट्री में रखे गए लाखों रुपये के कपड़े जलकर ख़ाक हो गए। यहां तक कि सारी मशीनरी भी जल कर बर्बाद हो गई।
No comments:
Post a Comment