
जम्मू: सेना ने किश्तवाड़ में शनिवार को हूजी के डिस्ट्रिक्ट कमांडर समेत दो आतंकियों को पकड़ने के बाद वहां के तीन युवकों को आतंकी बनने से बचाया है। किश्तवाड़ के पाथीमहल क्षेत्र तीन युवक 21 सितंबर से लापता थे। जिनमें से फारुख अहमद (18) को स्पेशल फोर्स ने 25 सितंबर को ढूंढ लिया था। उसके बाद से ही सेना बाकी के दो युवकों को तलाश कर रहीं थी। कल सेना ने गुलाम अहमद(25) और मोहम्मद इकबाल(18) दोनों को ढ़ूढ निकाला है। ये दोनों युवक पतिमहल के पास ही एक नाले में छुपे थे। सेना के मुताबिक इस तरह हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन द्वारा कई युवाओं को भड़काकर उन्हें आतंकी बनाया जाता रहा है। और राज्य में आतंकवाद के खात्मे के लिए सेना समय-समय पर इस तरह के ऑपरेशन को अंजाम देती रहीं है। सेना ने शनिवार को किश्तवाड़ के पत्नाजी से एके47 राईफल समेत हथियारों और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया था और दच्चनक्षेत्र से हुजी के डिस्ट्रिक्ट कमांडर शब्बीर अहमद समेत दो आतंकियों को पकड़ा था।
No comments:
Post a Comment