Monday, October 4, 2010

कॉमनवेल्थ खेलों का भव्य आग़ाज़, विश्व में जमीं भारत की धाक


लंदन/मेलबोर्न: आखिरकार 19वें कॉमनवेल्थ गेम्स के भव्य आयोजन ने सभी शंकाओं को गलत साबित करते हुए दुनिया का दिल जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के अखबारों में कॉमनवेल्थ के लिए की गई तारीफे इस बात का प्रमाण है कि भारत ने इतनी मुसीबतों के बाद भी अपनी तैयारी का लोहा मनवाया है।
ब्रिटेन के एक अखबार ‘द डेली टेलीग्राफ’ में लिखा है कि समारोह में कहीं कोई कमी नहीं। कलाकारों में समन्वय, कोरियोग्राफी, साउंड सिस्टम सब कुछ बेदाग रहा। तैयारियों के दौरान भले ही कुछ कमी रह गई हो, लेकिन भारत ने दिखाया कि इतने बड़े आयोजन का आग़ाज़ कैसे किया जाता है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार ने लिखा है कि उद्घाटन समारोह में भारत अपना सर्वश्रेष्ठ व सक्षम स्वरूप लेकर प्रकट हुआ। इस शानदार आयोजन में सांस्कृतिक विरासत से लेकर तकनीकी कौशल तक सब झलक रहा था। इसमें वह सब कुछ था, जिसका आयोजकों ने दावा किया था।
वहीं एनआरआई उद्योगपति स्वराज पाल का कहना है कि इस भव्य उद्घाटन समारोह ने भारत का मान बढ़ाया है। उधर, ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ ने उद्घाटन समारोह की जमकर तारीफ की है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York