Monday, October 4, 2010

बिग बॉस- 4 विवादो के घेरे में


रिऐलिटी शो बिग बॉस- 4 को शुरु हुए अभी एक ही दिन हुआ है। लेकिन दो पाकिस्तानी कलाकारों के बिग बॉस के मेहमान बनने से यह विवादों के घेरे में आ गया है। जिनके नाम वीना मलिक और बेगम नवाजिश अली है। इनके इस शो में शामिल होने से शिव सेना और एमएनएस की नज़र इस शो पर तिरछि हो गयी है। जिसके चलते शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शो को न चलने देने की धमकी दी है।
इन दोनों गेस्ट से नाराज़ शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि पार्टी पाकिस्तानी प्रत्याशियों की मौजूदगी पर शो नहीं चलने देगी। उनका कहना है कि जब शो में पाकिस्तानी आ रहे हैं, तो इसमें अजमल कसाब और अफजल गुरू को भी आने की अनुमति दे दो। शिवसेना इस शो को नहीं चलने देगी। राउत ने कहा कि जब भारतीय कलाकारों को पाकिस्तान में अहमियत नहीं दी जाती और वहां कई भारतीय चैनलों को बैन कर दिया गया है, तो फिर यह शो पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय चैनलों पर क्यों दिखाना चाहता है?

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York