Sunday, October 3, 2010

लोकप्रियता में नं 1, नोकिया 5130


नोकिया का स्पेशल फोन 5130 लोकप्रियता चार्ट में शीर्श पर जगह बनाने में सफल हुआ है। म्यूजिक के शौकिनों के लिए लांच किये गये इस फोन में एक साधारण म्यूजिक प्लेयर और एक स्टैंडर्ड 3.5 मि.मी हेडफोन जैक है। नोकिया ने इसमें म्यूजिक घटाने बढ़ाने या रोकने के लिए अलग ही बनाया है। अगर आप इसमें क्वालिटी म्यूजिक सुनना चाहते हैं तो इयरफोन या बढ़िया क्वालिटी के स्पीकरों का इस्तेमाल करें।
कैमरे के शौकिनों के लिए इसमें 2.0 मेगापिक्सल का कैमरा भी है जिसका वीडियो के लिए भी इस्तेमाल हो सकता है। यह कैमरा ऊपर में पीछे की ओर है। इसके कीपेड की खासियत यह है कि यह कई भाषाओं को सपोर्ट कर सकता है। इससे प्रांतीय भाषाओं में एसएमएस भेजना भी संभव है।
इसे खरीदने वालों को नोकिया 1 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड मिलेगा जिसमें 50 गाने हैं गानों को सपोर्ट करने के लिए बैटरी की लाइफ भी अच्छी है। क्योंकि इसकी कीमत बहुत ज्यादा नहीं है 6200रुपए में मिलने वाला यह फोन सभी के बजट में आ जाता है। इसकी इसी खासियत ने लोकप्रियता चार्ट में भी इसे नं 1 बनाया है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York