Sunday, October 3, 2010

बंद अलमारी में मिला शव


नई दिल्ली: कल जनकपुरी इलाके में अलमारी में बंद एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। हरिनगर इलाके में एक केयर टेकर श्याम सुंदर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वह पिछले चार दिनों से लापता था जिसकी हरी नगर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। कल पुलिस ने उसका शव मकान मालिक के घर में एक बंद अलमारी से बरामद किया है।
श्याम सुंदर का मकान मालिक इन दिनों अमेरिका गया हुआ है। सुंदर पिछ्ले 12 साल से उनके मकान की देखभाल कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक कल दोपहर बारह बजे हरी नगर पुलिस को बी-2/69 में घर की अलमारी से खून निकलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौक पर पहुंचक लोहे की अलमारी का ताला तोडा तो उसमे केयर टेकर श्याम सुंदर यादव का खून से लथपथ शव पडा था। इस वजह से कमरे में काफी बदबू फैल चुकी थी। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेज दिया है। वारदात के बाद से मकान में रहने वाला एक नौकर रामकुमार फरार है, जो कि बिहार के मधुबनी जिले में श्याम के पडोसी गांव के रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York