Wednesday, October 27, 2010

नहीं रहे ज्योतिष ’पॉल बाबा’


बर्लिन: दक्षिण अफ्रीका में फीफा वर्ड़ कप 2010 के दौरान अपनी सटीक भविष्यवाणियों से रातों-रात स्टार बने ऑक्टोपस पॉल ने सोमवार रात दुनिया को अलविदा कह दिया। मंगलवार को जर्मनी में पॉल के एक्वेरियम में उनकी मौत की घोषणा की गई और फिलहाल उनके म्रत शरीर को कोल्ड़ स्टोरेज में रखा गया है।

एक्वेरियम ओबेरहासेन सी लाइफ सेंटर के मैनेजर स्टीफन पोरवाल ने कहा कि हम सब उसके दिवाने थे और हमें उसकी कमी बहुत खलेगी। पॉल ने विश्व कप में जर्मनी के सभी मैचों और फिर फाइनल की सटीक भविष्यवाणी करके दुनिया को अपना मुरीद बना लिया था। मैच से पहले पाल के एक्वेरियम में प्रतिद्वद्वी टीमों के झंड़े डाले जाते थे और वह उनमें से विजेता टीम के झण्ड़े पर बैठ जाता था।

पॉल ने विश्व कप में आठ मैचों की भविष्यवाणी की थी और वो सभी सही भी साबित हुई। उसकी आखिरी भविष्यवाणी थी की इंग्लैण्ड़ को 2018 के फीफा वर्ड़ कप की मेजबानी मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York